बिदुपुर में शादी समारोह में चली गोली एक घायल
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट // बिदुपुर के कैलाचक मे एक शादी समारोह के पंडाल मे घुसकर एक युवक ने गोली चलाई जिसमे उसका टारगेट मिस कर गया और गोली गर्दन छूते हुए निकल गयी घायल को देसरी बाजार के एक निजी क्कीनिक मे प्राथमिक इलाज किया गया जहाँ से तुरंत हाजीपुर रेफर किया गया घटना को लेकर अफरातफरी मच गयी सूचना पाकर बिदुपुर पुलिस मौके पर पहुंची घायल राजापाकर थाने के बरियारपुर का रहने वाला रंजीत कुमार बताया गया है मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कैला चक मे संजय सिंह कि बेटी अंशु कुमारी कि शादी बिदुपुर के शीतलपुर निवासी बटोरण सिंह के पुत्र आलोक कुमार से शादी थी जिसमे पंडाल बना हुआ था और नाते रिश्तेदार ग्रामीण सब जुटे थे दरवाज़े पर भोज भात चल रहा था रंजीत कुमार अपने गांव के दोस्त सन्नी, अजीत, विकास आदि के साथ खाना खा रहा था कि अचानक तेलिया का एक युवक अपने साथियो के साथ पंडाल मे आयाऔर गोली चला दी कि अफरातफरी मच गयी और लोग भागने लगे इसी बीच रंजीत को गोली लगी और छू कर निकल गयी हमलावर गोली चलाकर चलते बने घायल को तुरंत देसरी बाजार इलाज के लिए ले जाया गया जहाँ से हाजीपुर रेफर किया गया ग्रामीण लोग बताते है कि हमलावर और बरियारपुर के लड़को मे पहले से अदावत चल रही थी उसने टारगेट करके मारा और मिस हो गया समाचार लिखें जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!