नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में तीन गिरफ्तार, भेजा गया जेल
रोहतास नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास )नोखा थाना क्षेत्र के कैथी गांव में एक नाबालिक के साथ तीन मनचलो द्वारा जबरन दुष्कर्म के मामले में तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसकी पुष्टि करते हुए जिला पुलिस कप्तान आशीष भारती ने बताया कि धर्मपुरा ओपी अंतर्गत कैथी गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ 3 युवकों ने जबरन दुष्कर्म किया।घटना गुरुवार की है। इस मामले में पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर टीम बनाकर छापेमारी की गई। जिनमें तीनों को भानस थाना क्षेत्र रूपी गाव में छुपे होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें कैथी गांव के दीपक पटेल, सोना सिंह , रमाकांत पटेल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!