घटनाओं को लेकर पुलिस गश्ती पर उठ रहे सवाल
यहां सुंदर नगर में धनराज पंचायत के उप मुखिया प्रियंका देवी के पति और रानीपोखर में किराना दुकान चला रहे जितेंद्र साह को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शनिवार को साढे 5 घंटे तक एसएच 49 को जाम किया था। महुआ से हाजीपुर तक 21 किलोमीटर की दूरी में यह सड़क चार स्थानों के हिफाजत में आती है। महुआ से पानापुर तक और बिलंदपुर, लक्ष्मीपुर बखरी से लेकर बदनपुर मिल्की तक महुआ की पुलिस गश्त करती है। जबकि पताढ, सुंदरनगर, रानीपोखर से लेकर ताल गहरा तक सराय और मिल्की नैनहा से लेकर हाजीपुर तक सदर थाने के पुलिस गस्ती करती है। इधर बेलकुंडा तक राजापाकर की पुलिस भी पहुंचती है। चार थाना के जिम्में यह सड़क होने के बावजूद अपराधियों के मंसूबे इतने बुलंद है कि सड़क चलते दुकानदार को गोली मार दी। उधर शनिवार की रात 9:30 बजे महुआ देसरी सड़क पर हरपुर मिर्जानगर हाईस्कूल के पास गल्ला दुकान पर चढ़कर अपराधियों ने गोलीबारी की और फायरिंग करते हुए आसानी से निकल गए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!