Breaking News

अमर शहीद बैकुंठ शुक्ला के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

 



रिपोर्ट संतोष कुमार // लालगंज प्रखंड के जलालपुर गांव में अमर शहीद बैकुंठ शुक्ला का 88 वां शहादत दिवस मनाया गया। लगभग सैंकड़ों की संख्या में लालगंज,वैशाली,मुजफ्फरपुर,सारण और पटना सहित कई जिलों से सांसदों,एम एल सी एवं गणमान्य अतिथियों ने आकर श्रद्धांजलि अर्पित किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरेश कुमार ने किया तो संचालन किशलय किशोर एवं अमरजीत कुमार ने किया। वहीं विवेक ठाकुर राज्य सभा सांसद के आगमन के बाद उनके साथ,वीणा शाही, सच्चिदानंद राय एम एल सी सारण,शारदा देवी,मनोज शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने अपने अपने स्तर से अमर शहीद बैकुंठ शुक्ला के शहादत एवं जीवनी पर प्रकाश डाला। वहीं बताया गया कि ऐसा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जलालपुर ही नहीं पूरे वैशाली जिले में पहली बार किया गया है और एक स्वतंत्रता सेनानी को सम्मान दिया गया। इस आयोजन से जलालपुर वासी अपने आप में फख्र महसूस कर रहे हैं। वहीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लालगंज वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष कुमोद सहनी एवं दर्जनों वार्ड सदस्य लालगंज महाविद्यालय के प्रांगण से पैदल मार्च करते हुए बैकुंठ शुक्ला के प्रतिमा के पास पहुंचे और श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!