Breaking News

जमीनी विवाद में चाकूबाजी में घायल रसीद की हुई इलाज के दौरान मौत


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार

 मैनाटाड़: भंगहा थाना क्षेत्र के सूर्यपुर गांव में नौ दिन पूर्व ईद का नमाज पढ़ने ईदगाह जा रहे रसीद मियां को उसके ही भतीजे नौसाद अंसारी ने चाकू मारकर घायल कर दिया था।जिसकी मौत गुरुवार के दिन गोरखपुर में इलाज के दौरान हो गयी।रसीद मियां के मौत के बाद घरवालों में चित्कार मचा हुआ है। घरवालों का रो कर बुरा हाल है।वही भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने रसीद मियां के मौत की पुष्टि करते हुये बताया कि शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। दर्ज थाना कांड संख्या 27/22 में अब हत्या के धारा को जोड़ा जायेगा। नामजद अभियुक्तों की भी गिरफ्तार की जायेगी।मामाल यह है कि ईद से पांच रोज पहले सूर्यपूर गांव निवासी सगे भाई बशीर मियां तथा रशीद मियां के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। बशीर मियां का 21 वर्षीय पुत्र नौशाद आलम बेतिया में रहकर पढ़ाई करता था तथा वह ईद के मौके पर अपने घर आया हुआ था।पांच रोज पूर्व हुए झगड़े की जानकारी नौशाद को पहले से थी जिसको लेकर वह पहले से ही आग बबूला था। जैसे ही उसका चाचा रशीद मियां 3 मई को ईद की नमाज अता करने ईदगाह जा रहे थे। तब तक अचानक नौशाद आलम आकर उसके पेट व सीने मे चाकू गोद दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। तुरंत अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में परिजन और ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार के लिए निजी नर्सिग होम में ले गये। जहां से इलाज के बाद उसे परिजन बेहतर इलाज के लिए बेतिया ले गये थे। जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया था। घटना को लेकर घायल रशीद मियां के पुत्र मुमताज अंसारी ने नौशाद अंसारी ,शमशाद अंसारी, इम्तियाज अंसारी, शम्स तबरेज, इसा मियां सहित दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया था।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!