नगर परिषद की योजनाओं पर आरोपों की जांच की गई
नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट , नोखा (रोहतास) // नगर परिषद नोखा के पूर्व प्रशासक मुमताज आलम ने ईओ पर मनमानी का आरोप लगाया था। जिसको लेकर के जिला प्रशासन के निर्देश पर वरीय अधिकारी भानु प्रताप और चेत नारायण की टीम द्वारा जांच कराया गया। जिनमें की नगर परिषद में एनजीओ द्वारा साफ सफाई कराने की टेंडर की समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद उसे विस्तार देने , सैरातो की बंदोबस्ती , मनमानी बस स्टैंड से राहत एवं कई योजनाओं पर योग्य मनमानी का आरोप लगाते हुए पूर्व प्रशासक मुमताज आलम ने जांच कराने का आवेदन दिया था। जिस पर जिला प्रशासन के निर्देश पर वरीय पदाधिकारी चेत नारायण और भानु प्रताप नोखा नगर परिषद में पहुंचकर के संचिकाओं की जांच की जिनमें नगर प्रशासक के पद पर रहते हुए मुमताज आलम द्वारा योजनाओं की स्वीकृति सहित उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की गई। एडीएम चेत नारायण ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व प्रशासन द्वारा जांच के लिए आवेदन दी गई थी । जांच रिपोर्ट सबमिट जिला प्रशासन को की जाएगी जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!