गर्मी से निजात पाने एसी का सहारा छोड़ पौधे लगाएं
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो झाझा मुख्य मार्ग के सोनो चोक स्थित एकमात्र नरसिंह हॉम परवाज स्पेशलिटी प्राईवेट लिमिटेड के संचालक सह समाज सेवी डॉ० एम० एस० परवाज ने देश भर में पड़ रही भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए लोगों से पौधे लगाने का अपील किये । उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सभी चैनलों और अखबारों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश करते हुए कहा है कि आज के दौर में 45 से 49 डीग्री तक गर्मी पड़ रही है जो आने वाले समय में 55 से 60 डीग्री को पार करने में देर नहीं लगेगी । ऐसे में आप कब तक ऐसी ओर कुलर का सहारा लेते रहेंगे । उन्होंने आगे कहा कि भीषण गर्मी से बचने के लिए पुरे भारत वर्ष में कम-से-कम 500 करोड़ पौधे लगाने की जरूरत है । आपके द्वारा लगाए गए पौधों को बड़ा होने में कम-से-कम 5 से 7 वर्ष लग जायेंगे । उन्होंने सभी देश वासियों से अपिल करते हुए कहा कि गर्मी से निजात पाने के लिए आज से ही यह प्रण लें कि हम सभी भारत वासी हरेक साल कमसे कम 2 पौधे अवश्य लगायेंगे । बारिश का मौसम भी नजदीक आने वाली हे , आपके द्वारा लगाए गए पौधे व्यर्थ नहीं जाएगा । उन्होंने सब कुछ सरकार पर नहीं छोड़ने की सलाह देते हुए अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का अपील करते हुए हरेक साल दो पौधे लगाने का अपील किये ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!