Breaking News

ट्रक टेम्पु की टक्कर में टेम्पु चालक बुरी तरह जख्मी


 गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट // हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एन एच 22 ग्राम हरशेर के निकट एक टेम्पु ट्रक टकरा गई जिससे टेम्पु चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया है  ग्रामीणों ने तुरंत टेम्पु चालक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर रेफर कर दिया गया है , स्थानीय लोगों ने बताया कि टेम्पु संख्या बीआर 06जीई 0983पर पंखा लोड कर पटना से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था कि अचानक हरशेर के निकट पहले से खड़े ट्रक के पिछे टेम्पु ने जोरदार टक्कर मारी , लोगों का कहना है कि ये जगह दुर्घटना ज़ोन बन गया है इसका कारण है एफ सी आई का ट्रक हमेशा रोड पर लगा रहता है जिसके कारण दर्जनों लोग मौत के गाल में समा गए   ,जिसकी सुचना गोरौल थाना को दिया गया 

सुचना मिलते ही अवर निरीक्षक सुनिल कुमार रजक घटना स्थल पर पहुंच कर टेम्पु को अपने कब्जे में ले लिया,  वहीं ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!