महिला के अपहरण के आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल
वैशाली: हाजीपुर।कटहरा ओपी पुलिस ने महिला अपहरण मामले में आरोपित एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा हैं। इस मामले में कटहरा ओपी अध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि गिरफ्तार अभ्युक्त कटहरा ओपी कांड संख्या 183/22 मे ओपी क्षेत्र के सरमसपुर झिटकाही गांव निवासी मो मुमताज के पुत्र मो सब्बू महिला अपहरण मामले में आरोपित था । जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!