मनरेगा भवन काली पहाड़ी में मनाया गया उज्जवला दिवस
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल कि रिपोर्ट // एक मई अंतरराष्ट्रीय मजदुर दिवस के शुभ मौके पर भारत सरकार द्वारा संचालित उज्ज्वला योजना को सोनो प्रखंड के महुगांय गांव स्थित दर्शन भारत गैस ग्रामीण वितरक के संचालक श्री सुखदेव मंडल के द्वारा गंदर पंचायत के काली पहाड़ी चोक स्थित मनरेगा भवण के प्रांगण में छठवें उज्ज्वलता दिवश मनाया गया । इस दौरान कुल 37 नये गैश कनेक्शन लाभुकों को गैश सिलेंडर एवं गैश चुलहा नि:शुल्क वितरण किया गया । उज्जवला दिवश पर ग्रामीण छेत्रों से आए कुल 37 महिलाओं को गैश सिलेंडर ओर चुल्हा मुफ्त में प्रदान की गई । वहीं गेश कनेक्सन प्राप्त करने वाले लाभुक बड़ी उत्साहित दिखे । उप संचालक विकास कुमार ने इन सभी गैश ग्राहकों को प्रशंसा पत्र वितरण करते हुए गैश जलाने एवं उससे बचने की जानकारी विस्तार पूर्वक दी । मौके पर गंदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील रविदास एवं पंचायत समिति सदस्य चंद्रकिशोर राम ने गेश प्रोपराइटर को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा जारी उज्जवला योजना के कारण आज सभी गरीब तबके के घरों तक गेश कनेक्सन पहुंच रहा है । जिससे वातावरण भी शुद्ध होगा और लकड़ी आदि से निकलने वाली धुंआ के कारण होने वाली बिमारियों से लोगों को निजात मिलेगी । इस मौके पर उप संचालक विकास कुमार , मुखिया प्रतिनिधि सुनील रविदास , उप मुखिया मो० इम्तियाज , पंसस चंद्रकिशोर राम , वार्ड सदस्य महेंद्र यादव , वार्ड सचिव मनोज यादव , वार्ड सदस्य संजय सिंह एवं अवधैश शर्मा तथा भैलु यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!