Breaking News

पानी के लिए मचा हाहाकार, पानी टंकी बना शोभा की वस्तु


अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

अरवल: लगातार बढ़ रही गर्मी के साथ ही kurtha प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जल संकट गहराने लगा है। पानी को लेकर सर्वत्र हाहाकार मचा हुआ है। अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण अधिकतर कुंए व तालाब सूख चुके हैं। हैंडपंपों की स्थिति दिनोदिन खराब होती जा रही है। जिले में भूमिगत जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है। अधिक्तर हैंडपंप पानी छोड़ चुके हैं। अनियमित पेयजलापूर्ति से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। पानी किल्लत से लोगों की रात की नींद भी हराम हो गई है। कई जगहों पर लोग पानी के रात जगा कर रहे हैं। बावजूद पानी नहीं मिल रहा है। पानी धरातल में जाने का कारण यह है कि तालाब,कुआं आहर सभी जगहों पर अतिक्रमण किया गया है और कुछ तालाब बचा हुआ है उसमें पानी ही नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल योजना के तहत पानी टंकी बना हुआ है जो कई गांवों में एक बूंद भी पानी नहीं दिया है। लेकिन कागजों पर पानी दे रहा है। पानी टंकी शोभा का वस्तु बना हुआ है। पानी संकट को दूर करने प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि तक खामोश है।इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है और इनलोगो के प्रति लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!