नगर पंचायत कुर्था द्वारा न्यू मुबारकपुर एरिया को किया गया सफाई
अरवल जिले के कुर्था प्रखंड वार्ड नंबर 2 न्यू मुबारकपुर एरिया पावर हाउस के समीप नगर पंचायत के सफाई कर्मी द्वारा गली नली एवं कचरा का सफाई किया गया, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अनुपमा कुमारी एवं कार्यपालक सहायक रंजन कुमार के दिशा निर्देशन में लेबर मेट अमरजीत कुमार द्वारा सफाई का कार्य किया गया, सफाई कर्मी उमेश अभिजीत छोटू राम दिलीप कुमार चंदन कुमार एवं अन्य नगर पंचायत कुर्था के सफाई कर्मी द्वारा न्यू मुबारक पर, वार्डननंबर 2, के गली नली को सफाई किया गया एवं कचरा को उठाकर साफ किया गया।
इसी तरह कुर्था के सभी वार्ड में सफाई का कार्य किया जाए जिससे नगर स्वक्ष एवं कुरथा स्वच्छ का नारा चरितार्थ हो सके, सभी समाचार चैनलों पर प्रकाशित नगर पंचायत की खबर काफी असर दिखा, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कुर्था में सभी लेबरों के साथ बैठक किया गया जिसमें सभी लेबर को कहा गया कि हर बार को साफ सफाई करना है, मगर दुकानदारों को कचरा नाली में नहीं डालने को बताया गया ऐसे लोगों को चिन्हित कर जुर्माना एवं दंड की राशि भी देना पड़ेगा एवं उन्हें नोटिस द्वारा सूचना भी दिया जाएगा, इसकी सूचना नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सहायक रंजन कुमार ने कार्यालय प्रभारी ने बताया, इस अवसर पर वार्ड नंबर 2 के सभी ग्रामीणों ने बताया की पहली बार सफाई कर्मी द्वारा यहां तक साफ किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!