नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 नरक में हुआ तब्दील
- वार्ड के मुख्य गली में जमा रहता है नाली का पानी
- ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं ले रहे हैं सुधि
अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
कुर्था( अरवल) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत कुर्था के वार्ड संख्या 4 इन दिनों नरक में पूरी तरह से तब्दील हो गया है बावजूद इस मामले में प्रखंड के अधिकारियों से लेकर जिले के आला अधिकारी चुप्पी साधे हैं बता दें कि बीते दिनों राज्य सरकार के निर्देश पर कुर्था को नगर पंचायत का दर्जा दे दी गई थी लेकिन नगर पंचायत के दर्जा तो मिल गया परंतु अब तक कुर्था वासियों को किसी प्रकार की कोई सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है वजह यह है कि कुर्था के नगर पंचायत के घोषणा होते ही अरवल नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अनुपमा कुमारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गई है लेकिन उनके द्वारा भी नगर पंचायत के विकास के लिए किसी प्रकार का कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है विकास की बात तो दूर कुर्था नगर पंचायत के कार्यालय में जब कभी उपस्थिति दर्ज करा अपनी खानापूर्ति करते हैं जिससे कुर्था वासी काफी परेशान दिख रहे हैं कुर्था वासियों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा कुर्था को नगर पंचायत का दर्जा ना मिलता तो ही अच्छा होता कुर्था को नगर पंचायत का दर्जा मिल गए यहां तक कि सारे कार्य नगर पंचायत के नाम पर ही हो रहे हैं।
परंतु हम लोगों को यह नगर पंचायत नरक पंचायत बना कर रख दिया गया है इस संबंध में वार्ड 4 के ग्रामीण नगीना चंद्रवंशी, अभय कुमार, मुकेश कुमार ,नितीश कुमार, पप्पू कुमार, राजेश कुमार, संजू देवी, समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि हम लोगों को उक्त बार्ड में जमा गंदी नाली के पानी के वजह से चलना दूभर हो गया है छोटे छोटे बच्चों को गली में खेलने में भी काफी परेशानी होती है हालांकि इस मामले को लेकर जब कभी तो मारपीट के भी नौबत आ जाती है लेकिन अब तक इस मामले में किसी भी पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट नहीं हो सका है वही ग्रामीणों ने अरवल जिला अधिकारी से मांग की है कि अरवल नगर पंचायत वार्ड संख्या 4 को नरक से निजात दिलाई जाए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!