Breaking News

कुर्था विधानसभा में मनाया गया श्री लालू प्रसाद यादव के 75वा जन्मदिन


अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

आज कुर्था विधानसभा क्षेत्र के कुर्था डी ही स्थित लोहिया अंबेडकर अनुसूचित समुदाय भवन में युवा राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव सुनील यादव के नेतृत्व में गरीबों के रहनुमा आदरणीय नेता श्री लालू प्रसाद यादव जी क 75 बां जन्मदिन पर महादलित परिवार के साथ मिलकर केक काटकर दलित भाइयों एवं बहनों को मिठाई खिलाकर समाजिक न्याय सद्भावना दिवस समारोह के रूप में मनाया गया मौके पर राष्ट्रीय जनतादल के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे प्रखंड अध्यक्ष डोमन दास जी राजद नेता सकल यादव छात्र नेता मनीष कुमार मनोज कुमार सभी मनोज मांझी संजू मांझी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं दलित भाइयों एवं बहनों मौजूद थे । सुनील कुमार ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्री लालू प्रसाद देश के ऐसे नेता है जिन्होंने आजाद भारत में शोषण दमन के विरुद्ध आजादी की दूसरी लड़ाई लड़कर सामाजिक रुप से दवे कुचले लोगों को हक और अधिकार रास्ता दिख रहा है आज है उन्हीं का देन है कि एक गरीब का बेटा भी एक मजदूर का बेटा भी थाना ब्लाक जिला में सीना टाइट करके और अधिकारियों पदाधिकारियों से अपनी समस्या को रखता है और निदान करने के लिए संघर्ष करता है इसी आजाद भारत में समाज के अंतिम पंक्ति को काफी दमन और शोषण का शिकार बनना पड़ा है उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को गरीबों के लिए अक्षर से लागू करवाया और पिछड़ों के लिए मंडल कमीशन की लड़ाई लड़कर रिजर्वेशन दिलवाई जो सरकारी नौकरियों में गरीब वर्ग के लोगों को जगह मिल पाया और नहीं तो उनके हक और अधिकार को छीन लिया जाता था आज देश में शांति और सद्भावना का संदेश देने की जरूरत है देश को कुछ लोग ऐसी जगह पर खड़ा कर दिए जो आपसी प्रेम भाईचारा संकट में दिख रहा है। हम उनके जन्मदिन पर हम अपने तरफ से कुर्था विधानसभा क्षेत्र के जनजन की ओर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु उम्र की मंगल कामना करते हैं हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं सभी लोगों को मुबारकबाद देते हैं।साथ ही आपसी प्रेम भाईचारा शांति सौहार्द का अपिल करते हैं।जय राजद समाजिक न्याय सद्भावना जिन्दाबाद।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!