वन विभाग ने बरामद किया महुआ का बोटा
वैशाली: काशी वन्यजीव विभाग रामनगर वाराणसी के अंतर्गत ग्राम मरवटिया से सुचना मिलने पर जयमोहनी रेंजर को खलबली मच गई तुरंत अपने विभाग को भेजकर छापा मरवा दिया वहां पहुंच कर जब वन विभाग कि टिम ने देखा तो पुआल में महूआ का 10 बोटा छुपा कर रखा गया था उसके बाद टीम ने पुआल हटाकर देखा तो बोटा पड़ा हुआ था उसे तुरंत अपने कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय लें आए और कारवाई में जुट गए इस टीम में शामिल रहे वन दरोगा ओमकार नाथ शुक्ला वनरक्षक संदीप वर्मा आदित्य सिंह मनीष गुप्ता निर्भय सिंह महुआ की लकड़ी बरामद हुई जिसके घर से कन्हैया लाल मन्नालाल रामसनेही शुक्खुलाल के घर से लाखों की लकड़ी बरामद हुई साथ में वाचर प्रदीप यादव राम सुथार गंगा यादव महेंद्र आदि लोग सम्मिलित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!