Breaking News

ट्रेन पर नशा खुरानी गिरोह के शिकार हुए जलील अंशारी बेहोशी हालत में बरामद


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

कोलकाता से वापस मेहनत मजदूरी कर ट्रेन द्वारा अपने घर वापस लौट रहे जमुई जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलुआ गांव निवासी जलील अंशारी सोमवार की सुबह नशा खुरानी गिरोह के चक्कर में पड़ गये और बैहोस हो गए । बताया गया है कि भेलुआ गांव निवासी जलील अंशारी कोलकाता में मैहनत मजदुरी करने गया था । जहां से वह वापस अपने घर लोटने के लिए रविवार की देर रात हावड़ा स्टेशन पहुंचा , तथा लोकल ट्रेन पर सवार होकर आशनसोल आया । सोमवार की सुबह वे आशनसोल झाझा ईएमयू फर्स्ट ट्रेन पर सवार होकर झाझा आ रहा था , तभी वे नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गए और बेहोश हो गए । झाझा से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर उसे टेम्पो वाहन द्वारा सोनो आना था तत्पश्चात सोनो से पुनः दुसरी टेम्पो वाहन से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर अपने घर भेलुवा पहुंचना था , लेकिन ट्रेन पर ही वो नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गये ओर बैहोस हो गये । 


इस दौरान नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने जलील अंशारी के पास से एक बेग में भरा कपड़ा , नगदी तथा मोबाइल आदि सहित हजारों रुपए मुल्य का सामान लुट लिया । बताया गया है की सुबह भेलवा गांव से सटे भलसुंभीया गांव का एक व्यक्ति आशनसोल से वापस अपने घर आने के लिए उसी ट्रेन की बोगी पर चढ़ा , तभी अचानक भेलुवा गांव निवासी जलील अंशारी पर नजर पड़ी और परिजनों को सुचना दी । सुचना के उपरांत परिजन झाझा स्टेशन पहुंचे ओर जलील अंशारी को लेकर अपने घर चले आए ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!