Breaking News

बालश्रम निषैध को ले केंडीह गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

  • बालश्रम समाज और राष्ट्र के लिए कोढ़ , विकास 
  • बालश्रम निषेध हेतु सरकार के द्वारा अनेकों योजनाएं जरूरतमंदों तक पहुँचायी जा रही है - विकास 

सोनो के ओयरा गांव स्थित अन्नपूर्णा पेट्रोल पंप के संचालक श्री विकास सिंह जमुई के खैरा प्रखंड अंतर्गत केन्डीह गांव के निजी विवाह भवन में बालश्रम जागरूकता को लेकर एम० भी० फाउंडेशन द्वारा बालश्रम निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास प्रसाद सिंह सहित माँगोबन्दर पंचायत के मुखिया रमेश पासवान , समाजसेवी संतोष राणा , माले नेता बाबूसाहब ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया ।

मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पार्षद विकास सिंह ने कहा कि आजादी से लेकर आज तक सरकार के साथ हजारों गैर स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा बालश्रम और बाल विवाह को रोकने हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । फिर भी खासकर महादलित परिवार के बच्चों को बालश्रम की ओर कुछ न कुछ दिखाई पड़ता है । जबकि सरकार के द्वारा बच्चे माँ के पेट मे ही रहते हुए प्रोत्साहन राशि , पैदा होते ही कुपोषण से बचने के लिए जरूरत मंद परिवारों को आर्थिक सहयोग के साथ साथ आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से 3 वर्ष से लेकर छः वर्षों तक शिक्षा के साथ साथ भोजन व्यवस्था करती है । शिक्षा के अधिकार के तहत सभी बच्चों को शिक्षा अनिवार्य है । फिर भी कुछ बच्चे बालश्रम ओर बाल विवाह की ओर सामाजिक परेशानियों को लेकर देखे जाते हैं । हर एक जागरूक नागरिक होने के नाते बालश्रम को लेकर उक्त मुहल्ले में जाकर उन परिवारों को जागरूक करने की आवश्यकता है । उन्होंने बालश्रम को रोकने खासकर इंट भट्ठों पर कार्य कर रहे बाल मजदुरों की जांचो परांत इंट भट्ठों के संचालक पर कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की हे ।

मुखिया रमेश पासवान ने कहा कि सभी पंचायतों में जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने 2 पंचायतों की सर्वे कराकर उसे अपने स्तर से सहायता और सहयोग के साथ जागरूक करने की आवश्यकता है । समाजसेवी संतोष राणा ने कहा कि हमें लगातार इसे जागरूक करने की लड़ाई को लड़ते रहना चाहिए , और प्रत्येक वैसे मुहल्ले में जाएं और एक एक बच्चे को बालश्रम से मुक्ति दिलाएं । माले नेता बाबूसाहब ने कहा कि सरकार द्वारा जरूरत मंद परिवारों को इतनी सहयोग के बाबजूद बालश्रम की शिकायत आना वाकई समाज के लिए चिंता जनक है ।

इनके अलावे एम भी फाउंडेशन के समन्वयक अमरनाथ चौधरी , वार्ड सदस्य चरकी मांझी , अवध मंडल , भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला मंत्री अमर कुमार , क्रीड़ा मंच प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिवाकर चंद्रवंशी , कंचन देवी , पूर्व मुखिया लालन सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता अपना अपना विचार रखे !

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!