भाजपा ने मनाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुण्य तिथि
जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
झाझा के सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक माने जाने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पूण्य तिथि को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज बलिदान दिवस के रूप में मनाया कार्यक्रम अध्यक्षता नमो नमो युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सिंटू कुमार राज ने एवं संचालन भाजपा नेता अशोक साव ने किया इस दौरान सभी वक्ताओं ने ।स्व० डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तस्वीर पर श्रदांजलि अर्पित किया।
इस मैके पर सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष सिंटू कुमार राज ने कहा कि एक ही देश में दो निशान, दो प्रधान तथा दो विधान नहीं चल सकते डॉक्टर मुखर्जी को जम्मू कश्मीर में नजरबंद कर दिया गया डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अपने प्राणों की आहुति दे दी और जम्मू कश्मीर से परमिट की व्यवस्था को समाप्त करने पर मजबूर कर दिया था।
आज भारतीय जनता पार्टी पूरे देश आज के ही दिन जम्मू कश्मीर में रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी शहादत को बलिदान दिवस के रुप में मनाया जाता हैं और उन्होंने कहा कि आज उनके द्वारा लिये गये संकल्प भाजपा और मोदी जी की सरकार ने जम्मू कश्मीर से 370 समाप्त कर उनकी सपने को साकार किया।और हम लोगों के लिए आज के दिन ऐतिहासिक दृष्टि आनेवाले पीढियों तक पहुंचाने के लिए संकल्प लेने की आवश्यकता है श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा नगर महामंत्री हरि यादव, मनोज यादव अजय पांडेय, उदय यादव अरविंद यादव,शक्ति कुमार, एवं सहित दर्जनो कि संख्या में उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!