Breaking News

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री मनीष कुमार के निर्देशानुसार चरका पत्थर थाना अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल सी समवाय चरका पत्थर के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को चरकापत्थर थानांतर्गत थम्हन पंचायत के अति नक्सल प्रभावित गाँव चिल्काखार , बाबाथान एवं थमहन गाँव में पौधारोपण किया गया । जिसमे आम , जामुन , कटहल , ऑवला , अमरुद आदि के दर्जनों पौधे लगाए गए । इस कार्यक्रम में थम्हन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव , थम्हन स्कूल के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार एवं सैकड़ों गणमान्य ग्रामीणों सहित स्कूल के सभी छात्र एवं छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए सी० कंपनी के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर श्यामल सरकार ने कहा कि वृक्षारोपण से हमें ऑक्सीजन मिलती है , जिस कारण हम सबों को चाहिए कि हरेक माह कमसे कम एक पौधे अवश्य लगायें ।‌ उन्होंने आगे कहा कि आये दिन सुर्य की किरणों से तपती जमीन के कारण तापमान लगातार बढ़ती जा रही है एवं 45 डिग्री के पार हो गई है , वो दिन भी अब दुर नहीं जब तापमान बढ़कर 55 से 60 डिग्री तक पहुंच जायेगी । उन्होंने आगे कहा कि बढ़ती तापमान को देखते हुए एवं अपने बाल बच्चों की भविष्य को संवारने के लिए सभी लोग पौधे अवश्य लगायें । इस मौके पर एसएसबी के जवान देवेंद्र , मनोज एवम ग्रामीण अशोक यादव , शिवकुमार यादव , बबलू , मनोज , संजय , सतीश चंद्र मिश्रा के साथ अन्य जवान व ग्रामीण मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!