अम्बेडकर सेवा समिति असक्षम परिवारों को उपलब्ध कराएगी रियायती दर पर एम्बुलेंस सेवा
लखीसराय संवाददाता अभय कुमार की रिपोर्ट
अम्बेडकर सेवा समिति के द्वारा असक्षम परिवारों के लिए रियायती दर पर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में नए एम्बुलेंस का उदघाटन लखीसराय में फीता काटकर बिहार सरकार के लघु जल संसाधन एवं अनुसूची जाति-जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन,सिकंदरा विधान सभा के विधायक श्री प्रफुल्ल कुमार मांझी,अम्बेडकर सेवा समिति के सचिव व जे.एन.यू छात्र कुमार आशुतोष, पिपरिया के जिला पार्षद चीकू सिंह एवं जिला विधिज्ञ संघ के सचिव सुबोध कुमार ने संयुक्त रूप से किया। उदघाटन के बाद मंत्री डॉ. सुमन ने कहा कि अम्बेडकर सेवा समिति द्वारा रियायती दर पर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का निर्णय सेवा की दिशा में एक पत्थर की मिल साबित होगी उन्होंने अभाविप कार्यकर्ता कुमार आशुतोष एवं समिति के सभी सदस्यों को बधाई दिया। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के प्रदेश अध्यक्ष व सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी एवं जिप सदस्य चीकू सिंह ने कहा कि अम्बेडकर सेवा समिति द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र उपलब्ध कराई जा रही सेवा वाकई सराहनीय है। इस अवसर पर श्यामदेव कुमार मांझी,पंकज कुमार मांझी,सुमित ड्रोलिया,कुंदन तांती, रोहित कुमार मांझी,प्रकाश मांझी,सुबोध दास, दीपक पासवान समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!