बिजली करंट की चपेट में आने से एक महिला की हुई मौत
लखीसराय संवाददाता अभय कुमार की रिपोर्ट
लखीसराय जिले की क्यूल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरारे गांव में बुधवार की सुबह बिजली करंट के चपेट में आने से 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई।प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार बरारे गांव निवासी मसूदन मिस्त्री के 40 वर्षीय धर्मपत्नी द्रोपति देवी अपने बयान साफ करने के दौरान आगे में खड़े बिजली पोल में अर्थ में करंट आ गई ।जिससे कि बिजली करंट लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई ओए ग्रामीणों के सहयोग से मृतक को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल ले जाया गया। वही घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में आसपास के लोग मृतक के घर पहुंच गए, शोकाकुल परिजनों से मिलकर लोगों ने सांत्वना दी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!