नल जल योजना पाइप लगाने के विवाद को लेकर के मारपीट, एक महिला घायल
रोहतास नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट
रोहतास: नोखा क्षेत्र के कदवा गांव में नल जल योजना की पाइप घर में लगाने को लेकर के दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गई। एक पक्ष पाइप लगाने के पक्ष में था तो दूसरा पक्ष नही लगाने के पक्ष में था। जिसको लेकर के मारपीट में कदवा गांव की एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । जिनका नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला का नाम मतिराजो देवी,पति का नाम भगलु सिंह को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!