स्वास्थ्य प्रबंधक ने की बैठक
बिक्रमगंज/रोहतास । शुक्रवार को काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के सीएचसी में आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलेटर के साथ बैठक आयोजित की गई । जिस बैठक की अध्यक्षता सीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा एवं सामुदायिक उत्प्रेरक अनीश नारायण की अध्यक्षता में की गई । जिसमें डाटा ऑपरेटर नागेश्वर तिवारी मुख्य रूप से संचालक थे । स्वास्थ्य प्रबंधक ने स्थानीय प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र में संस्थागत प्रसव में कमी होने पर सभी आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा फैसिलिटेटर को फटकार लगाया एवं आदेश दिया कि आगामी माह से संस्थागत प्रसव में कमी नहीं होनी चाहिए । साथ ही साथ कोविड टीकाकरण में वृद्धि लाने हेतु भी सभी आशा कार्यकर्ताओं का अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का दिशा निर्देश दिया गया । सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड टीका कराने हेतु निर्देश दिया गया । साथ ही महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने हेतु भी निर्देशित किया गया । बैठक के दौरान बताया गया कि मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं उसका ट्रैकिंग करने का निर्देश दिया गया । मौके पर आशा फैसिलेटर नीलम सिंह , नीलम देवी , आभा देवी आशा कार्यकर्ता लक्ष्मीना कुमारी , हेमंती देवी सहित अन्य कर्मी लोग उपस्थित हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!