अपना पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम के द्वारा जनता के समस्याओं को समझा और सुलझाया गया
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट
वैशाली: गोरौल प्रखंड़ के कटरमाला पंचायत के पंचायत भवन पर बुधवार को अपना पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 48 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 19 आवेदन का निपटारा वहीं पर किया गया. इस सभी विभागों के द्वारा काउण्टर लगाकर लोगो की समस्याओं को सुना गया. हालांकि इस कार्यक्रम में स्थानीय जनता की संख्या ना के बराबर थी. लोहिया शौचालय के तहत 14. ,आपूर्ति से सम्बंधित 03 बिजली विल सुधार से सम्बंधित 02 ,भूमि विवाद को लेकर07,नलजल योजना के 09 मनरेगा से सम्बंधित 8, शिक्षा विभाग में गरबरी को लेकर 1 आवेदन आये. विभिन्न पेंशन योजना से 08, प्रधानमंत्री आवास योजना06 ,पंचायती राज से 09 आंगनबाड़ी नियोजन को लेकर 01 आवेदन आया है. वही थाना से सम्बंधित एक भी मामला इस शिविर में नही आया. स्वास्थ्य विभाग शिविर में दर्जनों व्यक्ति ने जांच कराई जहा पर बी पी, सुगर के अलावे नोचनी, कलकल, दिनाये तक के मरीजो ने निशुल्क इलाज एवं दवा प्राप्त किया।
वही कुछ लोगों ने शिविर में हंगामा करने लगे हंगामा होता देख थाना अध्यक्ष संजीव कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार ने डांट फटकार कर कहा कि जो भी शिकायत है लिख कर दो तब जाकर वो लोग वहां से फरार हो गए. वहीं हंगामा करने वाले लोगों में कुछ व्यक्ति एक केश में आरोपी हैं।
हालांकि उप मुखिया एक केश में आरोपी भी है. .
कायक्रम में मुखिया जानकी देवी, डीटीओ जय प्रकाश नारायण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार, डॉ सत्य नारायण पासवान, सीओ ब्रजेश कुमार पाटिल, पीओ अनुराधा कुमारी, सीडीपीओ मीनाक्षी प्रभा,बीपीआरओ राजीव कुमार के अलावे प्रखंड़ कर्मी दिलीप कुमार शर्मा, राजेश कुमार रौशन, उत्तम कुमार,नित्यानंद सिन्हा ,धर्मेंद्र कुमार, स्वाती सिन्हा, अंसार अहमद, विनोद ठाकुर पिंटु कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!