आठ लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को भेजा जेल
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट
बिदुपुर थाना की पुलिस ने कुतुबपुर चौक के पास एक गुमटी मे शराब बेचने वाले एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है l साथ ही आठ लीटर देशी शराब भी जप्त कर लिया है l पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुतुबपुर चौक के पास एक गुमटी मे रख कर शराब बेचा जा रहा है l सूचना के सत्यापन मे गयी पुलिस टीम ने शराब कारोबारी गोविंदपुर निवासी प्रदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही गुमटी मे बेचने के लिए रखे आठ लीटर देशी शराब भी जप्त कर लिया है l इधर पुलिस ने दाऊदनगर से कांड संख्या 403/21 शराब के मामले के आरोपी कल्लू भगत पिता जय राम भगत को गिरफ्तार कर लिया है l पुलिस ने दोनों गिरफ्तार को जेल भेज दिया l
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!