अपना पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम विशेष शिविर का आयोजन
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रिपोर्ट
अपना पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम अंतर्गत बिदुपुर प्रखण्ड के रजासन पंचायत के पंचायत भवन में विशेष शिविर का आयोजन बिदुपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी किरण कुमारी, अंचलाधिकारी रवि राज की देखरेख में कराया गया। इस शिविर में विभिन्न योजनाओं के अलग-अलग स्टॉल जैसे शिक्षा, चिकित्सा, जन वितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी, शौचालय एवं स्वच्छता संबंधित, जल नल, गली नली, कृषि, एसएचजी/एनएससीडी एवं स्थानीय जीविकोपार्जन, आरटीपीएस, एलपीसी, भूमि विवाद से संबंधित, आवास योजना, मनरेगा योजना, सहकारिता, पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादि से संबंधित स्टॉल लगाकर शिकायतों को एकत्रित किया गया एवं मौके पर निष्पादित होने वाले शिकायतों का निष्पादन भी किया गया।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी किरण कुमारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे सभी विभागों से संबंधित शिकायतों को लिया जा रहा है साथ ही साथ निष्पादित भी किया गया है। इस मौके पर सभी विभागों से पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे वही बिजली विभाग के कोई कर्मचारी या अधिकारी मौजूद नही रहने के कारण कई शिकायत करने आये लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। इस मौके पर सीडीपीओ सुनीता कुमारी, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय लिपिक मनीष कुमार, स्थानीय मुखिया शिवम कुमार के साथ कई जन प्रतिनिधि मौजूद होकर इस शिविर में आये लोगों को समझते हुए देखा गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!