पटाखे की चिंगारी से लगी तार के पेड़ में आग, अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट।
शादी की खुशी में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब दूल्हे के दोस्तों ने फोड़े पटाखे तो ताड़ के पेड़ में लगी आग । धू-धू कर जलने लगी ताड़ के पेड़ मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। यह घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के खानपुर पकरी पंचायत में धनौती गांव की है जहां दूल्हे की घर से बरात निकल रही थी।
दूल्हे की घर से महज 100 मीटर दूर दूल्हे के दोस्तों ने पटाखे फोड़े और ताड़ के पेड़ में आग लग गई , आग लगने से बारातियों व ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई । ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना बिदुपुर अग्निशमन विभाग की टीम को दिया जहां मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया। इस घटना में एक पीपल का पैड़ तीन तार का पैड़ और एक झोपड़ी जल कर राख हो गया । वही झोपड़ी व तार पेड़ के मालिक लाल बहादुर सिंह पिता ह्रदय सिंह बताया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!