बिजली के तार को काट कर ले जा रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा, किया पुलिस के हवाले
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट
वैशाली: गोरौल थाना क्षेत्र के ग्राम सतपुरा से बिजली के तार को काटकर ले जा रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई करते हुय विधुत विभाग के हवाले किया ग्रामीणों के पिटाई से जख्मी चोर को विधुत विभाग इलाज करा कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाये चोर की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना अंतर्गत लदौरा पकड़ी गांव निवासी विवेक कुमार के रूप में किया गया है. इस संबंध में विधुत विभाग के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. विधुत आपूर्ति प्रशाखा गोरौल के कनीय विधुत अभियंता धीरज कुमार के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि क्षेत्रीय मिस्त्री के द्वारा प्राप्त सूचना के जांच में पाया गया कि सतपुरा गांव के 30 नम्बर रेलवे गुमटी के निकट खेत मे 33 केबी का तार पांच पोल से काट लिया गया एवं एक पोल का फेज तार लग भग 50 मीटर काट कर ले जाते हुए ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया है,जिससे एनबीपीडीसीएल को 55 हजार 964 रुपये का नुकसान हुआ है.
प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पकड़ाये चोर पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. साथ ही गिरफ्तार तार चोर को हाजीपुर जेल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!