Breaking News

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा


वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट

बिदुपुर बुलनसराय मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं ने रॉयल हेरिटेज कालेज ऑफ़ ऐजुकेशन के विद्यालय सम्पर्क कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मंगलवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर गीत संगीत की झरी लगा दी।

 मिडिल स्कूल की  प्रियंका, सुहानी, चंचल सृष्टि, स्वेता, दिया और रूपांजलि द्वारा प्रस्तुत वेलकम डांस सबके मन को मोह लिया। नन्ही सी बच्ची कोमल के कोका कोला डांस देख दर्शक उछल पड़े। इनाम की बौछार  हो गयी। सबने उसकी सराहना की वही कस्तूरबा विद्यालय के श्रुति, लक्ष्मी चंदा और पूजा द्वारा प्रस्तुत देश रंगीला गीत पर बेहतर नृत्य पर दर्शकों ने खूब तालिया बजाई। आरजू, सुहानी आदि आठवे वर्ग की छात्राओं द्वारा छम्मा छम्मा गीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति की गय। वही मिडिल स्कूल के आठवे वर्ग के छात्र रितेश, राहुल, क्रांति, सुभाष और मोनू द्वारा  माँ तुझे सलाम सामूहिक नृत्य खूब तालिया बटोरी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राॉयल हेरिटेज के प्रिंसिपल हरिन्द्र कुमार यादव ने कहा की प्रशिक्षु बीस शिक्षको द्वारा पिछले बाइस दिनों से इस मिडिल स्कूल मे प्रायोगिक रूप से  पढ़ा रहे थे जिसके समापन पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेडमास्टर उदय शंकर सिंह ने किया। मौके पर हरेराम सिंह, संजीव सुमन, मृदुल कुमार आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!