जन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा प्रखंड केंद्र कुर्था में इलेक्ट्रिशियन एवं सिलाई कटाई, कढ़ाई का प्रमाण पत्र किया गया वितरण
अरवल: जन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा प्रखंड केंद्र कुर्था हिंदुस्तान शिक्षण संस्थान में न्यू मुबारकपुर एरिया पावर हाउस के समीप प्रखंड कार्यालय में संस्था के निदेशक गिरजा सिंह द्वारा व्यवसायिक प्रशिक्षण सिलाई कटाई कढ़ाई इलेक्ट्रिशियन इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटीशियन कंप्यूटर का सभी प्रतिभागियों जो पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके थे उन सभी का प्रमाण पत्र का वितरण किया गया इस अवसर पर प्रखंड अनुदेशक वीरेंद्र प्रसाद अनुदेशक का निधि कुमारी सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार जहूर अंसारी, शिव शंकर विश्वकर्मा एलसी कुमारी श्री कम कुमारी शुभम कुमारी सबीना कुमारी रवीना कुमारी सैकड़ों प्रतिभागियों ने प्रमाण पत्र ग्रहण किया, यह प्रमाण पत्र उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्किल इंडिया के तहत जन शिक्षण संस्थान वंचित प्रखंड केंद्र हिंदुस्तान शिक्षण संस्थान के द्वारा वितरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!