आपका पंचायत,आपका प्रशासन कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग - जिले के जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के बाजितपुर चककस्तूरी पंचायत में आपका पंचायत,आपका प्रशासन कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में विभिन्न मामलों को लेकर कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए।इनमें से कुछ आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसका निपटारा किया गया।इस संबंध में बताया गया कि प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर मोहम्मद इस्माइल अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में नल जल योजना को लेकर 02,प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 01,भूमि विवाद से सम्बंधित 06,पेंशन योजना को लेकर 02,शौचालय से सम्बंधित 01,वन विभाग से सम्बंधित 01,खाद्य आपूर्ति विभाग से सम्बंधित 03,मनरेगा से सम्बंधित 03,बिजली से सम्बंधित 01 एवं आंगनबाड़ी से सम्बंधित 02 आवेदन प्राप्त हुये।बाजीतपुर पंचायत के मध्य विद्यालय बाजीतपुर में आयोजित इस शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी डा०मो० इस्माइल अंसारी,अंचलाधिकारी रमेश कुमार,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पुष्पक कुमार,सहदेई बुजुर्ग ओपी के पुलिस पदाधिकारी नवनीत कुमार,पीएचसी सहदेई बुजुर्ग की डा०अनिता चौधरी,मुखिया रामलाल चौधरी,राजद नेता मदन राय,लोजपा नेता चंदन कुमार यादव,सामाजिक कार्यकर्ता शेखर सिंह आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!