धूम धाम से मनाई गई बिदुपुर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 75 वीं जन्मदिवस
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट
बिदुपुर ।पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजश्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर के बिदुपुर प्रखण्ड राजद कार्यालय में राजद कार्यकर्ताओ ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 75 वी जन्मदिवस के अवसर पर लंबी उम्र की कामना करते हुए केक काटकर जन्मदिन मनाया,वही सैकड़ो निर्धन,असहाय,गरीबो को लालू रशोई के तहत चावल,दाल,सब्जी आदि राजद कार्यालय के प्रांगण में भोजन कराया।
प्रदेश महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह,प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक पासवान,पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष राज किशोर यादव, मुखिया सुनील कुमार,व्यवसायी संजय चौधरी,मोहम्मद नसीम,तारकेश्वर प्रसाद पूर्व प्रमुख, ज्न्हाइला उपाध्यक्ष शत्रुधन प्रसाद राय,कन्हाई सिंह,प्रखण्ड व्यापार मंडल अध्यक्ष चन्द्रभूषण उर्फ टुन्नीलाल,दिवाकर सिंह,बबलू झा,इंद्रजीत सिंह कुणाल,रणजीत यादव,युवराज,कौशल सिंह,पूर्व मुखिया संजीव कुमार,अनिल कुमार,मोहम्मद हसनैन,एजाज अहमद,नित्यानन्द राम आदि सक्रिय कार्यकर्ताओ ने इस अवसर पर केक काटकर जन्मदिन मनाए।वही गरीबो को लालू रशोई में भोजन कराये।गरीबो के चेहरे पर भोजनके उपरांत काफी खुशी से चेहरे खिले दिखे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!