बाइक के डिक्की में छुपा कर ला रहे, गांजा सहित चौकीदार पुत्र को एसएसबी ने दबोचा
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: पुलिस का लोगो लिखे बाइक से डेढ़ किलो गांजा सहित चौकीदार पुत्र को इंडो नेपाल बार्डर पर तैनात 47 वीं बटालियन इनरवा एसएसबी के जवानों ने धर दबोचा है। यह कारवाई गुरुवार के अपराह्न में गयी। इनरवा एसएसबी में तैनात इंस्पेक्टर अखिलेश यादव ने बताया कि गुरुवार के अपराह्न सूचना मिली कि भारतीय पिलर स्तंभ संख्या 414 मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के बभनौली और भेड़िहरवा गांव के बीच के रास्ते बाइक से गांजा का खेप आने वाला है। तुरंत कार्रवाई करने के लिए मेरे नेतृत्व में जवानों के साथ सीमावर्ती भेड़िहरवा और बभनौली गांव के पास नाका लगा दिया गया।तबतक एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखाई दिया। हालांकि वह एसएसबी को देख कर भागना चाहा। लेकिन जवानों ने उस संदिग्ध बाइक सवार को धर दबोचा। जांच की के दौरान बाइक की डिक्की से प्लास्टिक प्रूफ पैकेट गांजा जब्त किया गया।जब्त पैकेट में से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया। तुरंत गांजा के साथ तस्कर को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के क्रम में उस तस्कर की पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा निवासी हेमराज यादव के पुत्र अमरदेव यादव के रूप में की गयी। जब्त गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय कीमत साठ हजार रूपये आंकी गयी हैं। वहीं अग्रेतर कारवाई के लिए जब्त गांजा और तस्कर को मैनाटाड़ थाना को सौंप दिया गया है। मालूम हो कि गांजा के साथ धराया तस्कर अमरदेव यादव इनरवा थाना के चौकीदार हेमराज यादव का बेटा है।
इधर मैनाटाड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गांजा के साथ पकड़े गये तस्कर को इनरवा एसएसबी ने सौंप दिया है।इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!