Breaking News

एसएसबी और एपीएफ अधिकारियों के बीच हुई बैठक,नो मेंस लैंड को अतिक्रमण मुक्त करने पर हुई चर्चा

  • अतिक्रमित जमीन को खाली कराने पर बनी रणनीति
  • सीमा की सुरक्षा मुस्तैदी से करने और अप्रिय गतिविधियों को रोकने पर बनी सहमति


मैनाटाड़: 
इनरवा एस‌एसबी कैंप परिसर में नेपाल एपीएफ,एस‌एसबी के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक आयोजित की गयी। बैठक में इनरवा एस‌एसबी के इंस्पेक्टर साहिल, नेपाल एपीएफ अधिकारी सुरेश साह,इनरवा मुखिया रामदेव भगत, उप मुखिया आनंद मिश्रा, कृष्णा यादव, जफरुल निया, शुकूल साह, अशरफ अली आदि मौजूद रहें। 

बैठक में नो मेंस लैंड पर हुये अतिक्रमण यथा जमीन पर घर बनाना और खेती बाड़ी करने पर सख्ती बरतने पर चर्चा हुई। अतिक्रमित भूमि को सख्ती से अतिक्रमण मुक्त कराये जाने को लेकर वरीय अधिकारियों के पास प्रतिवेदन भेजकर कारवाई करने पर चर्चा हुई। वहीं सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों के साथ मिलजुल कर रहने और कर्तव्य निर्वहन में जवानों का अच्छे ढंग से सपोर्ट करने पर मौजूद जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने अपनी हामी भरी। वहीं इनरवा में तैनात इंस्पेक्टर साहिल ने कहा कि सीमा सशस्त्र बल आप सभी के सुरक्षा के लिए ही सीमा पर तैनात हैं। ग्रामीणों के अपेक्षित सहयोग से ही हमारे जवान अपनी ड्यूटी पूरी तन्मयता से करेंगे। 

आप सभी ग्रामीण एसएसबी जवान को अच्छे ढंग से सपोर्ट करें। कहीं से भी कोई सूचना मिले तो हमारे एसएसबी के अधिकारी को दें। समय रहते उस सूचना पर कार्रवाई की जायेगी। असामाजिक गतिविधियां जो हमारे देश के लिए खतरनाक है। उसको रोकने के लिए आप सभी ग्रामीण एसएसबी का पूरा सहयोग करें। एसएसबी हर हाल में देश की सुरक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों का भी पूरा सपोर्ट करेगी। ग्रामीण लोग भी बिना वर्दी के सिपाही है। बैठक में मौजूद नेपाल एपीएफ और जानकी टोला पुलिस के अधिकारियों ने भी सीमा पर अप्रिय गतिविधियों को रोकने में एस‌एसबी को पूरा सहयोग करने को कहा।साथ ही कहा कि नेपाल की सरजमीं से भारत के अहित वाले कोई भी गतिविधियां नहीं होने दी जायेगी।इसके लिए एपीएफ लगातार सक्रिय हैं। बैठक में फिर दुबारा बैठक करने पर सहमति बनी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!