चनपटिया बीएसएफसी के एजीएम को मिला मैनाटाड़ का प्रभार, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोला गया गोदाम
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: चनपटिया बीएसएफसी के एजीएम विकास कुमार को मैनाटांड़ बीएसएफसी के एजीएम का प्रभार दिया गया है। सोमवार को बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक कौशल किशोर सिंह की मौजूदगी में चनपटिया के एजीएम विकास कुमार को मैनाटाड़ का प्रभार दिया गया। जिला प्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि मैनाटांड़ के एजीएम अशोक कुमार सिंह के सड़क दुर्घटना में हुई दुखद मौत के बाद मैनाटाड़ बीएसएफसी गोदाम बंद पड़ा था। वही राशन का वितरण करना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में चनपटिया बीएसएफसी के एजीएम विकास कुमार को प्रभार दिया गया है ।जबकि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अंजनी सिन्हा के बतौर मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में गोदाम का ताला खोला गया। जिला प्रबंधक ने बताया कि अभी दो-तीन दिन में गोदाम में मौजूद राशन की सूची बना ली जायेगी। उसके बाद राशन का वितरण डोर टू डोर शुरू कर दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि बेतिया बैठक में जा रहे मैनाटांड़ के एजीएम अशोक कुमार सिंह की ट्रैक्टर से टक्कर होने के बाद उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!