सीआईए द्वारा जिला स्तरीय की गई बैठक का आयोजन किया गया।
बेतिया- शहर में सीआईए द्वारा जिला स्तरीय की गई बैठक बेतिया बिहार दर्शन। क्राईम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के बिहार प्रभारी एहसानुल्लाह उर्फ सिद्दीकी ने नगर के बेतिया शहर में अपने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा के बिहार में दिन प्रतिदिन हो रहे करप्शन और लग रहे हैं बिहार पर भ्रष्टाचार के आरोप इसलिए बिहार को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की जरूरत है। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ एवं करप्शन पर बातचीत करते हुए मोहम्मद सैफुल्ला को गले में माला और अधिकार लेटर देकर सम्मानित किया सीआईए के सिटी इंचार्ज मोहम्मद सैफूल्लाह ने कहा के क्राईम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा लोगों को सही न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे जिससे समाज में भय, भ्रष्टाचार मुक्त समाज हो सके इस बैठक में मोहम्मद शफाउल्लाह, रेयाजुद्दीन अहमद, मोहम्मद शाहिद रियाज, विश्वजीत कुमार ,मोहम्मद ताहिर, उर्फ (राजा बाबू)ऐसे कई लोग इस जिला स्तरीय बैठक में शामिल रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!