एक माह पूर्व से गायब युवक की परिजन कर रहे तलाश
जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल
झाझा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप झाझा निवासी जालो साह का पुत्र विजय साह लापता हो गया है । जिसे लेकर परिजन बैहद चिंतित ओर सहमे हुए हैं । विजय साह के पिता जालों साह ने बताया कि 22 अप्रैल 2022 को मेरा पुत्र विजय साह लापता हो गया है , जिसकी खोजबीन अपने सभी सगे-संबंधियों के यहां की लेकिन कहीं से भी उसका पता अब तक नहीं चल सका है । परिजनों ने लापता हो चुके अपने पुत्र की बरामदगी के लिए झाझा थाना में एक लिखित आवेदन देकर खोजबीन करने की गुहार लगाई है । माता रधिया देवी ने बताई कि लापता युवक का दिमागी हालत ठीक नहीं है ।
परिजनों ने लापता युवक की बरामदगी के लिए आम जनों से गुहार लगाते हुए कहा है कि जिस भी व्यक्ति को यह युवक कहीं भी दिखाई पड़े कृपया मोबाइल नंबर
9768900608 पर जानकारी देने का कृपा करें , इसके लिए यह गरीब परिवार आपका सदा आभारी बने रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!