Breaking News

नाबालिग के दुष्कर्मी को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस वरणा आंदोलन- बंदना सिंह



समस्तीपुर // विभूतिपुर नबालिक से दुष्कर्म से संबंधित महिला थाना में दर्ज मुकदमा सं०-37/22 के आरोपी हरिनंदन चौरसिया को पुलिस जल्द गिरफ्तार करने वरणा महिला संगठन ऐपवा आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी । उक्त आशय से संबंधित जानकारी महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने वृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी । आगे कहा कि इस घटना से सिर्फ विभूतिपुर ही नहीं संपूर्ण समस्तीपुर जिला शर्मशार है । जिलेवासी का ध्यान आरोपी पर पुलिस कारबाई पर टिका है लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने में किया जा रहा टालमटोल पर ऐपवा नेत्री ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने की घोषणा की है ।

  विदित हो कि विभूतिपुर के एक गाँव में 21 जून की शाम नबालिक बच्ची को बहला- फुसलाकर एक खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया था । रोती- विलखती बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को सारी घटनाएं बतायी इसे लेकर परिजनों ने 21 जून को समस्तीपुर महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराकर गांव के ही हरिनंदन चौरसिया को नामजद अभियुक्त बनाया गया था इसके बाद बच्ची का मेडिकल एवं अदालत में ब्यान दर्ज कराया गया । इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में टालमटोल कर रही है इससे महिला संगठन आक्रोशित है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!