भूमि अधिग्रहण के विरोध मेंपैदल मार्च निकालकर दुकानदारों और भू स्वामियों को जागरूक करने के साथ-साथ अपना विरोध दर्ज कराया।
रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह
सहदेई बुजुर्ग/महनार - हाजीपुर-महनार-मोहद्दीनगर एनएच 122 बी के निर्माण हेतु महनार बाजार क्षेत्र के भूमि अधिग्रहण के विरोध में महनार बाजार के दुकानदारों,भू स्वामियों आदि ने महनार विकास मोर्चा के बैनर तले पैदल मार्च निकालकर दुकानदारों और भू स्वामियों को जागरूक करने के साथ-साथ अपना विरोध दर्ज कराया।
बताया गया कि पैदल मार्च महनार नगर स्थित स्टेट बैंक के निकट पारस बाबू के गद्दी से अंबेडकर चौक होते हुए पटेल चौक तक गया। इस दौरान मार्च में शामिल लोग महनार बचाओ,बाईपास बनाओ का नारा लगाते रहे।पैदल मार्च में शामिल लोगों की मांग की थी कि एनएच 122 बी को बाजार से न ले जाकर शहर से बाहर बाईपास बना कर ले जाया जाए।लोगों का कहना था कि सड़क निर्माण के कारण सैकड़ों की संख्या में दुकानदार बेरोजगार हो जाएंगे।उनकी रोजी-रोटी छिन जाएगी।कई लोग घर से बेघर हो जाएंगे।बाजार क्षेत्र में अधिकांश ऐसे दुकानदार हैं जो किराए के मकान में अपना दुकान चला रहे हैं।ऐसे में उन सभी लोगों के समक्ष रोजी रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा और लोग इस कारण भुखमरी के शिकार होंगे।महनार विकास मोर्चा के अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बताया कि एनएच 122 बी के निर्माण के लिए 1962 में हुए सर्वे के आधार पर रिपोर्ट भेज दी गई।भूमि के वर्तमान स्थिति को नजरअंदाज किया गया जो सीधे-सीधे लापरवाही का मामला है।उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और संबंधित विभागों के अधिकारियों आदि को आवेदन देकर गुहार लगाई गई है।यदि उन लोगों के साथ न्याय नहीं हुआ तो आंदोलन को और भी उग्र किया जाएगा।पैदल मार्च में मोर्चा के अध्यक्ष आनन्द जायसवाल,दुकानदार किशन कुमार,राजीव सिंह,अमित कुमार,अमीश कुमार,जया कमरान,निशांत कुमार,अंशु जयसवाल आदि सहित सैकड़ों दुकानदार शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!