माइक्रोफाइनेंस कंपनी लूट मामले में पुलिस ने उद्भेदन करते हुय एक आरोपित को किया गिरफ्तार
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार थाना से महज दस मीटर की दूरी पर 8 जून को बीएसएस माइक्रोफाइनेंस कंपनी में पिस्तौल के बल पर 40 हजार की हुई लूट का मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुय एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित से लूट की रकम 4 हजार रुपये भी बरामद किया है।साथ ही लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकल भी बरामद कर लिया है।इस संबंध में बताया गया कि घटना के बाद से ही महनार के एसडीपीओ एसके पंजियार के नेतृत्व में महनार थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह सहित महनार थाना की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।इस संबंध में जानकारी देते हुए महनार थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के जावज गांव से नितेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।उसके पास से लूट की 4 हजार रुपये भी बरामद की गई है।उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने इस इस लूट की घटना में लाइनर का काम किया था।उन्होंने बताया कि लूट में इस्तेमाल अपाचे मोटरसाइकिल को भी जावज गांव से ही बरामद किया गया है।बताया कि इन लोगों ने किसी से मोटरसाइकिल मांग कर लाया था और उसे लूट में इस्तेमाल किया।वहीं पुलिस के अनुसार दो अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि महनार स्थित सभी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है और सभी को सुरक्षा मानकों का पालन करने का निर्देश दिया गया।उल्लेखनीय है कि महनार थाना क्षेत्र से महज दस मीटर की दूरी पर स्थित बीएसएस माइक्रोफाइनेंस कंपनी से बेखौफ तीन अपराधियों ने पिस्तौल के दम पर 8 जून को 40 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे।घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मशक्कत कर रही थी।आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!