रक्त दान करने के लिए आगे आएं,इसका कोई विकल्प नहीं : डीएम
हाजीपुर(वैशाली)जिला पदाधिकारी वैशाली यशपाल मीणा ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन किया । इस अवसर पर जिला पदाधिकारी महोदय ने जिला वासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में लोग ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन करें ताकि जरूरतमंदों की मदद की जाए। क्योंकि ब्लड का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने इस अवसर पर रेड क्रॉस के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला एवं चेयरमैन राकेश रंजन को पूरे जिले में जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। ताकि लोग ब्लड डोनेशन के संबंध में जागरूक हो सके। इस अवसर पर एसडीओ हाजीपुर श्री अरुण कुमार, सिविल सर्जन वैशाली डॉक्टर अमिताभ कुमार सिन्हा, सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर एसके वर्मा समेत कई पदाधिकारी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!