जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर स्काउट गाइड का चल रहा छह दिवसीय प्रशिक्षण का संपन्न
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग - सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर स्काउट गाइड का चल रहा छह दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया।इस प्रशिक्षण में 761 छात्र-छात्राएं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।इस संबंध में बताया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर जिला मुख्यालय स्काउट दल हाजीपुर के स्काउट मास्टर जितेश कुमार ने गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय सहदेई बुजुर्ग एवं प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सहदेई बुजुर्ग के छात्र छात्राओं को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया।बताया गया कि गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के 376 छात्र एवं 380 छात्रा सहित कुल 736 छात्र-छात्रा प्रशिक्षण में शामिल हुए।जबकि प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय से 25 छात्राएं इस प्रशिक्षण में शामिल हुई।प्रशिक्षण में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं से 50 रुपया पंजीयन शुल्क भी लिया गया।बताया गया कि यह प्रशिक्षण भी 20 जून से प्रारंभ होकर 25 जून तक चला।प्रशिक्षण के दौरान गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्काउट गाइड के नोडल शिक्षक अखिलेश कुमार,प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय की स्काउट गाइड की नोडल शिक्षिका स्मिता सिन्हा के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार शर्मा उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!