श्री लक्ष्मी प्रपन्न श्री जीयर स्वामी जी महाराज से आशीर्वचन लेने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा
बिक्रमगंज/रोहतास । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा भूधर के निज ग्राम करमैनी खुर्द में चल रहे छह दिवसीय मां काली प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के महा भंडारे के दिन भारत के महान मनीषी संत श्री श्री 1008 श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न श्री जीयर स्वामी जी महाराज से आशीर्वचन लेने पहुंचे भारत सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा । आपको बताते चलें कि उपेंद्र कुशवाहा अपने काफिले के साथ श्री लक्ष्मी प्रपन्न श्री जीयर स्वामी जी महाराज के कुटिया के समक्ष पहुंच कर श्री स्वामी जी महाराज से आशीर्वचन लिए । उक्त दौरान निज ग्राम करमैनी खुर्द में पधारे श्री जीयर स्वामी जी महाराज के आदेशानुसार उनके शिष्यों के द्वारा श्री कुशवाहा को अंग वस्त्र भेंट की गई । साथ ही उनके साथ आए हुए अन्य लोगों को भी श्री स्वामी जी महाराज के आदेशानुसार उनके शिष्यों के द्वारा अंग वस्त्र भेंट की गई । उसके उपरांत सभी लोगों ने इस महायज्ञ का महाप्रसाद ग्रहण किए । मौके पर श्री लक्ष्मी प्रपन्न श्री जीयर स्वामी जी के शिष्य पप्पू उपाध्याय उर्फ प्रेमानंद जी महाराज , नगर सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता , जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा , जदयू नेत्री मालती कुशवाहा , संजय वर्मा , यज्ञ समिति अध्यक्ष मंजीत कुमार सिंह , हरेराम सिंह , सोनू कुमार सिंह , अमरदीप कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!