Breaking News

6 लिटर विदेशी शराब के साथ दो शराब कारोबारी गिरफ्तार


गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट 

गोरौल थाना क्षेत्र के रुसूलपुर कोरिगाव लक्ष्मी चौक के निकट वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार को 6 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है.साथ ही दो कारोबारी को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक राजेश पंडित ने वाहन चेकिंग के दौरान मुर्गियां चौक की ओर से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आते हुय दिखा. पुलिस बल ने उसे रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार गाड़ी छोड़कर भागने लगा. जिसमें से दो को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया गया . जबकी तीसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा. पकड़ाये कारोबारियों की पहचान सराय थाना क्षेत्र के बोअरिया गांव निवासी अमरजीत तिवारी एवं कुढ़नी थाना क्षेत्र के केरमा गांव निवासी अखिलेश कुमार के रूप में की गई है. वही भागने बाले की पहचान अरविंद कुमार के रूप में की गई है . जबकी गाड़ी की तलासी लिया गया तो एक बोरा में रखा 16 बोतल विदेशी शराब के साथ 10 हजार रुपया नगद के साथ ग्लेमर बाइक संख्या बीआर 06एबी- 8908 को भी जप्त किया गया है. बताया गया है कि पकड़ाये सभी लोग शराब का कारोबार करता है और किसी कारोबारी के यहा शराब पहुचाने जा रहा था कि इसी दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!