बैंक ऑफ बड़ौदा की 115 वें स्थापना दिवस पर आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण
रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह
सहदेई बुजुर्ग - बैंक ऑफ बड़ौदा की 115 वें स्थापना दिवस पर आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण बैंक की ओर से किया गया।इस संबंध में बताया गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के 115 वां स्थापना दिवस पर बैंक ऑफ बड़ौदा की महनार शाखा की ओर से सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सुलतानपुर पंचायती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 32 के बच्चों के बीच कलम,कापी आदि पाठय सामग्रियों का वितरण बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने किया।इस दौरान मनोज कुमार ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा अपने स्थापना का 115 वां वर्षगांठ मना रहा है।कहा कि बैंक अपने सामाजिक दायित्व के तहत बच्चों के बीच स्थापना दिवस के मौके पर पाठय सामग्री का वितरण किया है।उन्हें कहा कि बैंक के माध्यम से महनार अनुमंडल क्षेत्र के हजारों ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है।इस मौके पर अभिषेक कुमार,राकेश कुमार,वरुण कुमार,सतीश कुमार,निकेश कुमार,राकेश जयसवाल आदि सहित आंगनवाड़ी सेविका बेबी कुमारी एवं सहायिका मंजू देवी आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!