भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 29 जुलाई को होने वाले प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने की अपील की
अनुमंडल ब्यूरो छोटन कुमार की रिपोर्ट // विभूतिपुर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा0 ) शाखा -बासोटोल विभूतिपुर की जी0 वी0 मिटीग कामरेड जागेश्वर महतो की अध्यक्षता मे आरंभ हुई ।सभा को सम्बोधित करते हुए विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार ने देश और बिहार की राजनीतिक परिस्थिति पर विस्तार से चर्चा किए । नीतीश तथा मोदी सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है । महँगाई के कारण आज आम लोगों का जीवन अस्त -व्यस्त है । सभा को किसान नेता राम जी महतो रामाशीष महतो खेमयु के अंचल सचिव क्रांति कुमार डी0 वाइ0 एफ0 आई के अंचल सचिव कृष्ण मूर्ति शिक्षक नेता सह पार्टी के जिला कमिटी सदस्य अरविंद कुमार दास आदि ने सम्बोधित करते हुए 29 जुलाई को होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने की अपील की है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!