Breaking News

कांवरिया पथ दलसिंहसराय विशनपुर की जर्जर स्थिति को लेकर 31 जुलाई को महीसारी महावीर चौक पर होगी सड़क जाम


              शिवभक्तों के पथ में संवेदक की दादागिरी नहीं चलेगी:-कांवरिया सेवा दल सह युवा शक्ति संगठन उजियारपुर

संवाददाता // उजियारपुर लोकसभा विधानसभा अंतर्गत दलसिंहसराय विशनपुर पथ का चौड़ीकरण कार्य लगभग चार साल से चल रही है जहां तहां गढ़ानुम बना हुआ है जिसमें थोड़ी ही वारिश होने से जल जमाव हो जाती है इतना ही नहीं संवेदक निर्माण कार्य लेकर धमुआ चौक से मालती के बीच नुकीला पत्थर बिछा के छोर दिया है ऐसे में इसी पथ से अंतिम सोमबारी को लाखो कावरिया के लिए यह पथ सुइयां पहाड़ साबित होगा।

   इसी को देखते हुए अब कांवरिया सेवा दल सह युवा शक्ति संगठन उजियारपुर ने संवेदक की दादागिरी को लेकर सड़क पर उतरने को ठाना है जिसे लेकर महिसारी महावीर चौक के सैकड़ों लोगों ने लिखित आवेदन पर हस्ताक्षर कर जिलाधिकारी को अवगत कराया है, आवेदन में कहा गया है कि पथ की दुर्दशा लेकर महिसारी महावीर चौक पर 31 जुलाई दिन रविवार को सड़क जाम कर उग्र आंदोलन कांवरिया सेवा दल सह युवा शक्ति संगठन उजियारपुर के द्वारा किया जाएगा चुकी कांवरिया पथ की स्थिति जर्जर है कांवरिया पथ में संवेदक की दादागिरी नहीं चलेगी उक्त बातें युवा शक्ति संगठन उजियारपुर से जुड़े सदस्य ने कहा। आपको बता दें कि बकरीद की बैठक में भी यह बात लोगो ने भी उपस्थित पदाधिकारियों से  गुहार लगाकर बताया था कि पथ की जो दुर्दशा है उसे अविलंब ठीक कराया जाए नहीं तो लाखों श्रद्धालु को कांवर यात्रा में भारी कठिनाई का सामना इस बार करनी पड़ सकती है बावजूद किसी तरह का सार्थक पहल नहीं किया जा सका। सेवादल में अरविंद कुमार राय, शिव नाथ कुमार, प्रवीण कुमार, रमेश कुमार झा, संजय कुमार राय, महेश राय, सुंदेश्वर राय, श्रवण कुमार, मनोज कुमार राय युवा समाजसेवी सह पत्रकार अर्जुन सहनी, सुदर्शन कुमार चौधरी, युवा शक्ति संगठन उजियापुर के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!