Breaking News

राजद का क्रांति दिवस के अवसर पर सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रतिरोध मार्च को लेकर बैठक आयोजित


अरवल: शकूराबाद:-
-राजद द्वारा 7 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रतिरोध मार्च को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद आलम ने किया ।बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक कृष्ण मोहन कुमार उर्फ सुदय यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार अंग्रेजों की तरह जनविरोधी सरकार है। लोगों को मंदिर मस्जिद, हिंदू, मुसलमान में उलझा कर मूल समस्याओं से भटका रही है। केंद्र सरकार लगातार रेल, एलआईसी, गेल,सेल,भेल, एयर इंडिया जैसी कई अन्य पब्लिक सेक्टर के प्रतिष्ठानों को बेच रही है। केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लाकर सेना को अपमानित करने का काम किया है और यह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है ।नौजवानों को असहज करने का काम किया है। यह गरीब विरोधी, पिछड़ा विरोधी, आरक्षण विरोधी और किसान विरोधी सरकार है ।यह कुछ पूंजीपतियों के हित के लिए महंगाई ,बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। इसलिए हम सभी लोग जाति, धर्म से उपर उठकर इसका विरोध करें। उन्होंने कहा कि 7 अगस्त को भारी से भारी संख्या में जहानाबाद पहुंचकर प्रतिरोध मार्च में शामिल हों। बैठक में स्थानीय विधायक के अलावा जिला राजद प्रवक्ता शशी रंजन उर्फ पप्पू यादव ,राजद नगर अध्यक्ष बैकुंठ यादव, राजनेता राम नरेश यादव ,प्रखंड अध्यक्ष नौशाद आलम ,प्रखंड उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष राजदेव प्रसाद यादव, माले नेता राकेश बिंद ,उपाध्या यादव प्रखंड राजद महासचिव महेंद्र प्रसाद यादव ,पंचायत समिति संघ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार ,प्रवीण चंद्रवंशी ,मनोज यादव ,सुरेश प्रसाद यादव सहित काफी संख्या में महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!