दो मोटरसाइकिल की टक्कर में दो जख्मी
अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी( अरवल ) राष्ट्रीय राज्य मार्ग110 अरवल जहानाबाद मुख्य सड़क में इमामगंज पंचायत भवन के निकट दो मोटरसाइकिल की टक्कर में दोनो चालक बेहद जख्मी हुए. दोनो जख्मी को परिजन ने सदर अस्पताल अरवल में चिकित्सा करवाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचहासा चिरारी विगहा निवासी मोनू कुमार इमामगंज बाजार से पंचायत भवन के निकट मोटरसाइकिल मोड़ने के दौरान अरवल की ओर से आ रहे इमामगंज मखमिलपुर निवासी अविनाश कुमार के साथ टक्कर हो गई. इस घटना में दोनों मोटरसाइकिल चालक बेहद जख्मी हो गए. दोनों जख्मी को परिजन ने सदर अस्पताल अरवल में इलाज करवाया . स्थानीय लोगों ने जख्मी की सूचना परिजन को दी गई.इस घटना में दोनों मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गए.
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!