गर्भावती महिला एवं धात्री महिला को जागरूक के लिए जीविका दीदी आई आगे...
- पोषण जागरूकता के लिए जीविका दीदी पोषण जागरूकता अभियान चलाकर दी जानकारी..
अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी(अरवल) केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से राज्य में महिलाओं को विकास के लिए अनेकों प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है .इस योजना में एक है जीविका.उक्त आशय की जानकारी आंचल महिला संकुल संघ के अध्यक्ष रंभा देवी ने दी.इन्होंने कहा कि जीविका में सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने एवं बनाने के लिए अनेकों प्रकार का लाभान्वित किया जा रहा है . अरवल जिले के वंशी एवं करपी प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत समूह में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पेट में पल रहे बच्चे एवं जन्म लेने के बाद जो पोषण चाहिए उस पोषण के बारे में सभी गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को सही जानकारी ना होने के कारण सीएम दीदी के द्वारा सभी देखभाल एवं खानपान के बारे में जानकारी दी जा रही है .
कोचहासा गांव में बैठक में सीएम दीदी से अपील गया कि अपने अपने समूह में जाकर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं सही खानपान के लिए प्रेरित करे. देहात में रहने वाली महिलाओं को अधिकांश का समय समय पर घर में सभी सामग्री होते हुए भी जानकारी के अभाव में नहीं ले पाती है .इसीलिए गर्भावस्था में तो कभी बच्चा जन्म लेने के बाद मृत्यु हो जाती है. इसीलिए हमारे आंचल जीविका महिला संकुल संघ के सभी सीएम दीदी घर-घर जाकर सभी जानकारियां देने को अपील किया. इस मौके पर मानती देवी कांति देवी सुनीता देवी मंजू देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!